पूर्वी भारत में पहली बार : Fortis ने 100% ब्लॉक्ड आर्टरी वाले व्यक्ति को किया ठीक | Sanmarg

पूर्वी भारत में पहली बार : Fortis ने 100% ब्लॉक्ड आर्टरी वाले व्यक्ति को किया ठीक

पिंग पांग कैथेटर्स और रेंडेजेवस तकनीक आयी काम
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : फोर्टिस आनंदपुर ने एक 74 वर्षीय व्यक्ति को पूरी तरह ठीक किया। उसकी कोरोनरी आर्टरी पूरी तरह ब्लाॅक हो गयी थी जिसे पिंग पोंग कैथेटर और रेंडेजेवस तकनीक की मदद से ठीक किया गया। इस प्रक्रिया को सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने फोर्टिस आनंदपुर के कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. सुशोभन राय के नेतृत्व में पूरा किया गया। मरीज को सांस की कई तरह की बीमारियों के साथ भर्ती किया गया था। जांच में क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज की बात सामने आयी, इसके अलावा हाइपरटेंशन और हार्ट फेल्योर जैसी समस्याएं भी थीं। हार्ट को 3 प्रमुख आर्टरी से खून मिलता है जिन्हें कोरोनरी आर्टरी कहते हैं। इस मालमे में मरीज का हार्ट स्ट्रक्चर अस्वाभाविक था क्योंकि उसकी केवल 2 कोरोनरी आर्टरी थी जबकि आर्टरी 3 होनी चाहिये। वहीं जांच में सामने आया कि उसकी एक अथवा दोनों आर्टरी में 100% ब्लॉकेज था जिसे तुरंत इलाज की आवश्यकता थी। मरीज के लंग्स खराब होने के कारण बाइपास सर्जरी का​ विकल्प भी नहीं था। इस कारण डॉक्टरों ने पिंग पांग प्रक्रिया अपनायी। डॉ. सुशोभन राय ने कहा, ‘पहले मरीज को पल्मोनरी विभाग में सीओपीडी, टाइप 1 रेस्पिरेटरी फेल्योर, हाइपरटेंशन, रिकरेंट हार्ट फेल्यारे और कोरोनरी आर्टरी डिसीज के साथ भर्ती कराया गया था। 2 साल पहले मरीज शहर के एक दूसरे अस्पताल में भर्ती हुआ था ​जहां उसकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई। 2 साल बाद फोर्टिस आनंदपुर में भर्ती होने के बाद दोनों कोरोनरी आर्टरी में 100% ब्लॉकेज का पता चला।’ क्या है ​पिंग पांग प्रोसिड्योर डॉ. के अनुसार, ‘प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिये हमें दो कैथेटर्स एक ही समय में डालना पड़ा, एक कैथेटर रक्त प्रवाह की दिशा में और दूसरा विपरीत दिशा में डाला गया। इसे ही पिंग पांग प्रक्रिया कहते हैं। वहीं दोनों कैथेटर जिस प्वाइंट पर मीट करते हैं, उसे रेंडेजेवस तकनीक कहते हैं। इसके बाद हम स्टेंट प्लेस करने और ब्लॉकेज हटाने में सफल हुए। इसे सर्जरी की पिंग पांग प्रक्रिया कहते हैं और पूर्वी भारत में यह पहली बार हुआ है।’ इसके बाद मरीज ठीक हो गया और एक सप्ताह के अंदर उसकी छुट्टी भी हो गयी। मरीज पूरी तरह ठीक है और रोजाना के कार्य भी कर सकता है।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर