Weather Update : फिलहाल बंगाल में भीषण गर्मी से राहत नहीं | Sanmarg

Weather Update : फिलहाल बंगाल में भीषण गर्मी से राहत नहीं

कोलकाता : बुधवार को भी भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति का पूर्वानुमान जताया है। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलने का अनुमान है। जिनमें से पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम के पांच जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। इन स्थितियों में तापमान बहुत अधिक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार को बांकुड़ा राज्य का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पश्चिम बर्धमान जिले में पानागढ़ वायु सेना स्टेशन में पारा 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग के मुताबिक, कोलकाता में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बीते कुछ दिनों में दर्ज किए गए तापमान से कुछ डिग्री कम था। विभाग ने कहा कि कोलकाता और आसपास के इलाकों में मौसम के गर्म रहने की संभावना है। उसने पश्चिम बंगाल उप-हिमालयी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भी लू की स्थिति का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, दार्जिलिंग में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

 

Visited 265 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर