Kolkata News : पत्नी करती थी अत्याचार, इसलिए घोंट दिया गला

Fallback Image

उल्टाडांगा में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शादी के 23 साल बाद भी झगड़ा होने पर पत्नी उसकी पिटायी करती थी और उस पर तमाम तरह के अत्याचार करती थी। पत्नी के रोजाना के अत्याचार से परेशान होकर ही शुक्रवार को अभियुक्त ने रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। यह खुलासा उल्टाडांगा थानांतर्गत देव नारायण दास लेन में एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके पति ने पुलिस के समक्ष किया है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त पति अमित चटर्जी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वर्ष 1999 में उसकी शादी शम्पा चटर्जी से हुई थी। शम्पा उससे उम्र में 6 महीने बड़ी थी। इसके कारण वह हमेशा उसके ऊपर दबाव बनाकर रखती थी। आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर उससे झगड़ा करती थी और फिर झगड़े के दौरान उसकी पिटायी करती थी। वह शर्म के मारे इसकी जानकारी किसी से साझा भी नहीं करता था।
बच्चा नहीं होने के कारण दांपत्य जीवन में था कलह
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि शादी के 23 साल बाद भी बच्चा नहीं होने के कारण उन लोगों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। यही नहीं विभिन्न बातों पर उसकी पत्नी अपना दबदबा उस पर कायम रखती थी। शांत स्वभाव का होने के कारण वह पत्नी को कुछ नहीं बोलता था। इस बीच शुक्रवार को जब झगड़ा हुआ तो उसने अपना आपा खो दिया और फिर उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस के अनुसार अभियुक्त पहले हत्या की बात स्वीकार नहीं कर रहा था। शुक्रवार को घटना की खबर पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने शम्पा को अचेत अवस्था में पाया और उसके गले में किसी चीज के निशान पाए जो अमूमन रस्सी या गमछा से किसी का गला घोटने पर होता है। घटना के समय शम्पा और अमित के अलावा घर में तीसरा कोई व्यक्ति भी मौजूद नहीं था। बाद में शम्पा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अमित चटर्जी को हिरासत में ले लिया। महिला के शव के पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गयी है। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त अमित चटर्जी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अमित चटर्जी अभी भी कई बातों को छिपा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानें क्या है मामला?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करने के बाद BJP नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है। कोलकाता हाईकोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर