“क्या राहुल गांधी ओबीसी समाज को अपमानित करने का अधिकार है?”

नयी दिल्ली : मानहानि के मामले में दोषी ठहराने जाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने मार्च करने जा रही है। इस पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने ओबीसी वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी टाइटल को गाली देना एक समाज का अपमान है और यही राहुल गांधी ने किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी मार्च किस बात के लिए निकालेंगे। क्या राहुल गांधी ओबीसी समाज को अपमानित करने का अधिकार है? उन्होंने एक ‘सरनेम’ को अपशब्द कहे। क्या उनका अहंकार किसी भी समाज को अपमानित कर सकता है?’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या कोई न्यायिक निर्णय हो तो उसके खिलाफ मार्च निकाला जाए? क्या ये देश की न्यायपालिका का भी अपमान नहीं होगा? भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के तहत किसी को गाली देने की स्वतंत्रता नहीं है, चोर शब्द का इस्तेमाल करना फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं, फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग है। बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी टाइटल को गाली देना एक समाज का अपमान है और यही राहुल गांधी ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘इनके एजेंडे में जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की जो कल्पना है, समाज को बांटना, भारत के लोकतंत्र को अपमानित करना, मिथ्या और अनर्गल आरोप लगाना और उसके बाद अहंकार में रहना, यह राहुल गांधी की फितरत है।’ केंद्रीय मंत्री ने पूछा, ‘क्या राहुल गांधी और कांग्रेस का अहंकार देश के कानून से बड़ा है?’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगातार अपशब्द कहना और झूठ कहना, ये उनकी आदत में शुमार है। लंदन में उन्होंने भारत के संविधान और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर