आज से ही दक्षिण बंगाल के जिलों में हो सकती बारिश 

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी गुरुवार से ही दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने जतायी है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने पिली व ऑरेंज सतर्कता जारी की है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आज यानी गुरुवार से ही दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है। आज विभिन्न जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ बह सकती हैं। वहीं शनिवार से सोमवार तक काल बैशाखी का असर देखा जा सकता है। इधर शुक्रवार के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन दक्षिण बंगाल के तीन ज़िलों वीरभूम, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्दवान में ओला बारिश की सम्भावना है। इधर, आज यानी गुरुवार के लिए उत्तर बंगाल के 5 जिलों दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलिपुरदुआर व कालिंपोंग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने और ओला बारिश की सम्भावना है। वहीं उत्तर व दक्षिण दीनाजपुर और मालदह जिलों में काल बैसाखी की सम्भावना है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवाओं की मौजूदगी और पूर्व में पश्चिम बंग और झारखंड की ओर ताप परवाह के कारण ही काल बैसाखी की सम्भावना बनी है। अगले 5 से 6 दिनों तक कई जिलों में काल बैसाखी देखी जा सकती है। हालांकि कोलकाता में बारिश होगी या नहीं, यह फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर