सियालदह की विभिन्न शाखाओं में अगले 3 दिनों तक कई ट्रेनें रहेंगे रद्द

Fallback Image

कोलकाता : ऑटोमैटिक सिग्नल व थर्ड लाइन के काम रेलवे के कई कामों के चलते अगले कुछ दिनों तक सियालदह की विभिन्न शाखाओं में कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इसकी विस्तृत सूची प्रकाशित की। आगामी 10 तारीख तक विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का रद्दीकरण। इनमें ज्यादातर कल्याणी और नैहाटी लोकल हैं। सियालदह-रानाघाट, सियालदह-कल्याणी सीमा और सियालदह-नैहाटी के कई इलाकों को 8, 9 और 10 मार्च यानी बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नैहाटी-बंडेल, सियालदह-लालगोला पैसेंजर भी रद्द की गई है। 8 मार्च को कुल 3 ट्रेनें रद्द- 03139 अप सियालदह-रानाघाट लोकल 31191 अप और डाउन नैहाटी-कल्याणी बॉर्डर के अलावा 03198 डाउन लालगोला-सियालदह ट्रेन रूट छोटा किया गया। ट्रेन सियालदह की बजाय राणाघाट तक चलेगी। 31341 अप सियालदह-कल्याणी बॉर्डर लोकल नैहाटी तक कल्याणी सिमंता में बदल जाएगी। लंबी दूरी की कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। डाउन बलिया-सियालदह, मुजफ्फरपुर-कोलकाता, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को नैहाटी के बजाय दानकुनी से डायवर्ट किया जाएगा। तीस्ता-तोरसा और गौर एक्सप्रेस को 9 मार्च तक बंडेल की ओर डायवर्ट किया जा सकता है। मालूम हो कि 9 मार्च को रात 11:30 बजे से 3 बजे तक अप और डाउन लाइन पर बिजली और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। उस दिन नैहाटी-बंडल लोकल रद्द रहेगी। दो एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग भी बदला जा रहा है। वहीं 10 मार्च को ट्रेन रद्द की सूची में : 5 नैहाटी लोकल, 6 कल्याणी सीमावर्ती लोकल, 3 कृष्णानगर लोकल, 2 शांतिपुर लोकल, 2 बंडल लोकल एवं 1-1 बर्दवान और कटवा लोकल शामिल है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर