ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर में 3 की मौत 15 घायल

जलपाईगुड़ी : ट्रैक्टर व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 3 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 15 लोग घायल हो गये। मंगलवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी-जलपाईगुड़ी 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदलाबाड़ी के निकट दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है क‌ि घायल होने वाले सभी लोग रेल विभाग के ठेकेदार संस्‍था के अस्‍थायी कर्मचारी हैं। श्रमिकों का यह समूह तिस्ता सेतु के नजदीकि इलाके में रहता है। मंगलवार की सुबह सभी श्रमिक रेलवे के काम के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर सड़क पर दाया ओर से चल रहा था एवं तेज गति में था। उस दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक के साथ ट्रैक्ठर की आमने-सामने टक्कर हो गयी। ट्रैक्टर के सामने व पीछे का हिस्सा बूरी तरह से चख्नाचूर हो गया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर पर सवार सारे श्रमिक वाहन से नीचे सड़क पर गिर गये। स्‍थानीय लोग घटनास्‍थल पर पहुंच कर घायल श्रमिकों की मदद करने लगे। पुलिस व एंबुलेंस भी घटनास्‍थल पर पहुंच गयी थी। सभी घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार घटनास्‍थल पर ही एक श्रमिक की मौत हो गयी। अस्पताल में ले जाने के बाद और दो श्रमिक मारे गये। मृतकों के नाम सुमन शेख, हुसैन शेख व कमल माल है। बाकी 15 घायल श्रमिकों का जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में 3 श्रमिकों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लगभग सभी श्रमिक मुर्शिदाबाद के रहनेवाले हैं। मृतकों की उम्र 33 से 36 के बीच होने का अंदाजा लगाया गया है। भाजपा के सर्वभारीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष अस्पताल में पहुंच चिकित्‍साधीन श्रमिकों का हालचाल पूछा। मंगलवार की शाम एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

चिलचिलाती गर्मी में ऐसे रखें खुद का ध्यान…

कोलकाता : वैसे तो हमें हमेशा अपनी सेहत एवम् खान-पान के प्रति सजग रहना चाहिए लेकिन गर्मी का मौसम एक ऐसा मौसम होता है जब आगे पढ़ें »

ऊपर