जज ने पूछा – चंदन को गिरफ्तार करने में 9 महीने का समय क्यों लगा

मंगलवार को चंदन और सुब्रत सामंत को अलीपुर कोर्ट में किया गया था पेश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में अगर चंदन इतने महत्वपूर्ण रूप से शामिल था तो उसे गिरफ्तार करने में 9 महीने का समय क्यों लगा? मंगलवार को अलीपुर कोर्ट के जज ने सीबीआई के वकील से यब सवाल पूछा। जज राणा दाम ने सवाल किया कि अगर चंदन इस मामले में इतना महत्वपूर्ण पात्र है तो उसके लिए जेल हिरासत की मांग क्यों की जा रही है? क्यों उसकी पुलिस हिरासत की मांग नहीं की जा रही है ? इसके साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि चंदन ने जिन सवालों को नजरंदाज किया है उसका उल्लेख सीबीआई की चार्जशीट में क्यों नहीं है। मंगलवार को चंदन एवं और एक अभियुक्त सुब्रत सामंत राय को सीबीआई हिरासत से अदालत में पेश किया गया था। अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील से जज ने यह सवाल किए थे। जब सीबीआई के वकील ने चरणबद्ध जांच की बात कही तो जज ने सीबीआई के वकील से कहा, ”आप कह रहे हैं कि जांच चरणबद्ध हो रही है। सबूत नष्ट हो सकते हैं। आरोपियों की भूमिका समझने में आपको 9 महीने लग गए? चंदन को लेकर सीबीआई के वकील का दावा है कि चंदन पूरे भ्रष्टाचार मामले में अहम किरदार है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है। इसकी जांच होनी चाहिए कि चंदन को क्या फायदा हुआ और पूरे भ्रष्टाचार में उसकी क्या भूमिका रही। बैंक खाते में पैसा जमा करने के बाद पैसा फिर से दूसरे खातों में भेजा गया था। पैसा किस उद्देश्य से लिया गया और किसको दिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। भ्रष्टाचार के इन सभी मामलों में, एक व्यक्ति धन एकत्र करता है और दूसरे को भेजता है। सीबीआई के वकील ने बताया कि चंदन ने नौकरी देने के नाम पर लोगों से 16 करोड़ रुपये लिए हैं। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं, चंदन के वकील दिव्येंदु भट्टाचार्य ने कोर्ट में चंदन की जमानत के लिए अर्जी दी है। उनका दावा है कि चंदन का नाम कहीं नहीं है। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दिव्येंदु ने कहा, “मामला शुरू होने के बाद से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसे साजिश में शामिल बताया जाता है, लेकिन क्या उसके पास सरकारी नौकरी देने की ताकत है?” उन्होंने चंदन को ‘परिस्थितियों का शिकार’ भी बताया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

TMC ने कुणाल को महासचिव पद से हटाया

कोलकाता : तृणमूल ने पार्टी के रुख से अलग बयान देने के लिए कुणाल घोष को पार्टी के पश्चिम बंगाल महासचिव पद से हटा दिया। आगे पढ़ें »

ऊपर