एसएससी घोटाले में गिरफ्तार शेख शाहिद इमाम बनेगा ‘गवाह’

एसएससी घोटाले में गिरफ्तार शेख शाहिद इमाम को जेल हिरासत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार एजेंट शेख शाहिद इमाम ‘गवाह’ बनना चाहता है। शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी से पहले शेख शाहिद इमाम ने कहा कि कोर्ट को सब बोलूंगा, जो सत्य है वही बोलूंगा, गवाही दूंगा। हालांकि उसने शांतिप्रसाद सिन्हा और चंदन उर्फ रंजन को पहचानने से इंकार कर दिया। एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार शेख शाहिद इमाम को शनिवार को जेल हिरासत में भेज दिया गया। शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट ने उसे सीबीआई हिरासत में भेज दिया। शनिवार को सीबीआई ने दोबारा शेख शाहिद इमाम को अदालत में पेश किया। सीबीआई ने अदालत को बताया कि शेख शाहिद इमाम से एक दिन में पूछताछ कर ली गयी। अब उससे पूछताछ की जरूरत नहीं है, इसलिए सीबीआई ने उसे जेल हिरासत में भेजने की मांग की। सीबीआई की अपील पर अदालत ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया। अदालत ने अभियुक्त को 20 फरवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया। यहां उल्लेखनीय है कि अदालत में सीबीआई द्वारा एक दिन में सभी जानकारी हासिल करने की बात को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। हालांकि सीबीआई सूत्रों के अनुसार शेख शाहिद इमाम ने मामले में सरकारी गवाह बनने की बात कही है। उससे पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं। जल्द ही उन लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर