उल्टाडांगा में मोबाइल फोन को लेकर विवाद में व्यक्ति की हत्या

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उल्टाडांगा थाना इलाके में मोबइल फोन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृत व्यक्ति की पहचान अशरफ अली के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त मो. सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक और अभियुक्त दोनों ही लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक और अभियुक्त दोनों ही नशेड़ी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर उल्टाडांगा रेलवे लाइन के पास अशरफ और सलीम दोनों हेरोइन का नशा कर रहे थे इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों गाली- गलौज करने लगे। आरोप है कि मंगलवार की रात जब अशरफ और सलीम दोबारा उल्टाडांगा रेलवे लाइन पर नशा कर रहे थे। इसी दौरान अशरफ ने सलीम पर धारदार हथियास से हमला कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सलीम को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच कर बुधवार को अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। बताया गया आगे पढ़ें »

ऊपर