Delhi Bomb Blast के बाद लावारिस सामानों को लेकर पुलिस Alert!

DFS अधिकारी ने बताया, 'पहला फोन रात 9.15 बजे बिजवासन से आया, जिसमें एक लावारिस बैग मिलने की सूचना थी। हमने तुरंत एक दमकल गाड़ी मौके पर भेजी, लेकिन ....
Delhi Bomb Blast के बाद लावारिस सामानों को लेकर पुलिस Alert!
-
Published on

नई दिल्ली : लाल किले के पास हुए बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को "लावारिस" वाहनों और बैगों के बारे में पांच फोनकॉल प्राप्त हुईं, जो बाद में झूठी निकलीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट की खबर फैलते ही फ़ोन आने शुरू हो गए। डीएफएस अधिकारी ने बताया, 'पहला फोन रात 9.15 बजे बिजवासन से आया, जिसमें एक लावारिस बैग मिलने की सूचना थी। हमने तुरंत एक दमकल गाड़ी मौके पर भेजी, लेकिन कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनट बाद, रात 9.27 बजे, वसंत विहार से एक और फोन आया जिसमें एक लावारिस कार के बारे में बताया गया। दमकल गाड़ी को उस स्थान पर भेजा गया और जांच के बाद रात लगभग 10.15 बजे वापस लौट आई।

रात्रि 9.34 बजे द्वारका के सेक्टर 13 से भी सूचना मिली तथा उसके बाद रात्रि 9.35 बजे कश्मीरी गेट के पास से सूचना मिली। दोनों ही सूचना लावारिस कारों के संबंध में थी। अधिकारी ने बताया, 'आखिरी फोन सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी खास से रात 10.01 बजे आया, जो एक लावारिस वाहन के बारे में था। वहां भी कुछ नहीं मिला। हालांकि, स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में प्रत्येक कॉल पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया गया।'

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की फोनकॉल लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद निवासियों में व्याप्त भय और बेचैनी की भावना को दर्शाती है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद लोगों की चिंता स्वाभाविक थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो।

गौरतलब है कि लालकिले ब्लास्ट घटना के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है। यही कारण है कि वह किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बिना हर तरह की सुचना पर अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in