प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सचिन ऐश्वर्या भी रहें मौजूद

प्रधानमंत्री ने 'X' पर लिखा 'प्रशांति निलयम स्थित साईं कुलवंत हॉल में श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की जो उनकी असीम करुणा और मानवता के उत्थान के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता का स्मरण कराता है।
प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सचिन ऐश्वर्या भी रहें मौजूद
Published on

पुट्टपर्थी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां श्री सत्यसाई जिले में दिवंगत आध्यात्मिक गुरू श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। उन्होंने सत्य साई बाबा की महासमाधि पर जाकर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और के राम मोहन नायडू तथा अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने 'X' पर लिखा 'प्रशांति निलयम स्थित साईं कुलवंत हॉल में श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और दर्शन के लिए ओंकार हॉल गए। इन पवित्र स्थलों में आना उनकी असीम करुणा और मानवता के उत्थान के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता का स्मरण कराता है। निस्वार्थ सेवा का उनका संदेश लाखों लोगों का मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहता है।'

उन्होंने आगे कहा कि श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अनेक नेक कार्यों में से, पशु कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। आज, गौदान समारोह में भाग लिया, जिसमें किसानों को गायें दी जा रही हैं। हम सभी श्री सत्य साईं बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए, अपने समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहें।

गौरतलब है कि श्री सत्य साईं बाबा एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, शिक्षक और वैश्विक मानवतावादी थे, जो भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने प्रेम, सेवा और एकता के संदेश के लिए जाने जाते थे। उनके अनुयायी उन्हें शिरडी साईं बाबा का अवतार और एक दिव्य अवतार मानते थे। उनके विचारों व मार्गदर्शन के लोग कायल हैं। उनके भक्तों में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या राय जैसी फिल्म हस्तियां शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in