‘Made In India’ का डंका समूचे विश्व बाजार में बजेगा : प्रधानमंत्री मोदी

‘मंत्रिमंडल के इस फैसले से स्थिरता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। इससे आपूर्ति श्रृंखलाएं मजबूत होंगी और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।’
Modi Khelo India
Modi Khelo India-
Published on

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्यात के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों से वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा और आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में निर्यात संवर्धन मिशन एवं निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना को मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री ने 'X' पर लिखा

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ सुनिश्चित कर रहे हैं कि ‘मेड इन इंडिया’ का विश्व बाजार में डंका बजे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्यात संवर्धन मिशन (ईपीएम) को मंजूरी दे दी है जिससे निर्यात प्रतिस्पर्धा में सुधार होगा, एमएसएमई, पहली बार निर्यात करने वाले एवं श्रम-प्रधान क्षेत्रों को मदद मिलेगी।’ उन्होंने लिखा, उन्होने यह भी लिखा कि यह प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाकर एक ऐसा तंत्र तैयार करता है जो परिणाम आधारित एवं प्रभावी हो।

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा, ‘ निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना जिसे मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है, वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी, सुचारू व्यावसायिक संचालन सुनिश्चित करेगी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के हमारे सपने को साकार करने में मदद करेगी।’

मोदी ने कहा कि ग्रेफाइट, सीजियम, रुबिडियम और जिरकोनियम की रॉयल्टी दरों को युक्तिसंगत बनाने के निर्णय से आपूर्ति श्रृंखलाएं मजबूत होंगी और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। मंत्रिमंडल ने हरित ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण ग्रेफाइट, सीजियम, रुबिडियम और जिरकोनियम खनिजों की रॉयल्टी दरों को युक्तिसंगत बनाने को भी मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘ मंत्रिमंडल के इस फैसले से स्थिरता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। इससे आपूर्ति श्रृंखलाएं मजबूत होंगी और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।’ गौरतलब है कि निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना को मंजूरी देने एक हितकारक कदम की तरह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे व्यवसाय पर सकारात्मक असर पड़ेंगे जो अर्थव्यवस्था के सुधार में महत्वपूर्ण करक बनेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in