

नई दिल्लीः दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को भारी यातायात के बीच हुंदै आई20 कार में विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का सटीक क्षण रिकॉर्ड हुआ है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक यातायात कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज में कार को ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है, और फिर अचानक वह आग की लपटों में घिर जाती है। कुछ ही सेकंड में कार आग के एक विशाल लाल गोले में घिर जाती है, जिसके बाद आसमान में धुएं का एक घना गुबार उठता है, जिससे आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगते हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े।
एक अन्य वीडियो में दिखा उमर नबी
इस वीडियो के साथ ही एक और वीडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि कार चलाने वाले उमर नबी लाल किले के तुकामान गेट के पास गुजर रहा है। पुलिस नई-नई जगहों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज संग्रह कर रही है जिससे ये नये वीडियो सामने आ रहे हैं। जाहिर है जांच एजेंसियों को इन वीडियो से विस्फोट और आतंकियों की गतिविधियों के संबंध में नई नई जानकारी मिलेगी जो आतंकी माड्यूल को खत्म करने में कारगर होगी।
जैश ने कराया है विस्फोट
दिल्ली कार ब्लास्ट कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कराया था। ब्लास्ट करने वाला आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद जैश से जुड़ा था। सूत्रों के अनुसार, एक विदेशी हैंडलर इस मॉड्यूल को निर्देश दे रहा था। विदेश में बैठे इस हैंडलर की पहचान सुरक्षा एजेंसियों ने कर ली है। आतंकी हमले में कुल 20 किरदारों की पहचान हुई है, इनमें आतंकी डॉक्टरों का पूरा गैंग और स्लीपर सेल था। इन्हें आतंकी बनाने वाले दो मौलवी भी पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं।
इंडिया गेट, लाल किला, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह जैसे बड़े टारगेट इन आतंकियों ने चुने थे। दावा है कि ये आतंकी 26/11 (मुबंई आतंकी हमला, जिसमें 167 लोग मारे गए थे) से भी बड़ा हमला करने की फिराक में थे, लेकिन साजिश बेनकाब हो गई। इस नए आतंकी मॉड्यूल में अब तक 15 गिरफ्तारियां हुई हैं। अधिकांश फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। डॉ. आदिल अहमद, डॉ. मुजम्मिल गनी और उसकी प्रेमिका डॉ. शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी हो चुकी है। उनके चौथे साथी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने ही आतंकी धमाका किया।