ट्रेन में 'नूडल्स’ पकाकर महिला हुई फेमस, अब रेलवे लेगा सख्त एक्शन

वीडियो में एक इलेक्ट्रिक केतली को मोबाइल चार्जिंग के लिए बने सॉकेट से जुड़ा दिखाया गया है। मराठी में बोल रही महिला का कहना है कि उसने इसी तरीके से 10-15 लोगों के लिए चाय भी बनाई।
ट्रेन में 'नूडल्स’ पकाकर महिला हुई फेमस, अब रेलवे लेगा सख्त एक्शन
Published on

मुंबई : एक एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित (AC) कोच में एक महिला के इलेक्ट्रिक केतली में ‘नूडल्स’ पकाने का वीडियो वायरल होने से उत्पन्न सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बाद मध्य रेलवे ने उस महिला का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री की पहचान कर ली गई है और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147(1) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में एक इलेक्ट्रिक केतली को मोबाइल चार्जिंग के लिए बने सॉकेट से जुड़ा दिखाया गया है। मराठी में बोल रही महिला का कहना है कि उसने इसी तरीके से 10-15 लोगों के लिए चाय बनाई।

व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो से यात्रियों की सुरक्षा और संभावित आग के खतरों को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न होने के बाद, मध्य रेलवे ने कहा कि वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मध्य रेलवे ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘ट्रेन के अंदर इलेक्ट्रॉनिक केतली का उपयोग करना सख्त वर्जित है। यह असुरक्षित, अवैध और दंडनीय अपराध है। इससे आग लगने की घटना हो सकती है और अन्य यात्रियों के लिए भी यह विनाशकारी हो सकता है। इससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है और ट्रेन में एसी और अन्य ‘इलेक्ट्रॉनिक पोर्ट‘ में खराबी आ सकती है।’

मध्य रेलवे ने यात्रियों से इस तरह के खतरनाक कृत्य से बचने की अपील की है और उनसे आग्रह किया है कि वे ट्रेन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी गतिविधियों की तुरंत अधिकारियों को सूचना दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in