

बरेली : हिन्दू युवती और मुस्लिम जिम ट्रेनर के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग मामले से बरेली के इज्जतनगर में जमकर बवाल हो गया। युवती के परिवार वालों ने जिम ट्रेनर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिम ट्रेनर ने लड़की को बहला फुसलाकर उसे प्यार के जाल में फंसाया है। परिवार का यह भी आरोप है कि उसने युवती को कई दिनों से अपने पास ही रखा है। इसके बाद मामला गरमा गया।
स्थानीय लोगों ने लव जिहाद की आशंका को भांपते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला सड़क तक आ पहुंचा. मिनी बाईपास पर भारी हंगामा हुआ, भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गया. पुलिस को कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा और स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।
5 दिन से लापता थी युवती, रील बनाने के शौख से मिला लोकेशन
परिवार के मुताबिक युवती पिछले पांच दिनों से लापता थी. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। युवती को रील बनाने का शौख था। उसने अपने जन्मदिन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया जिसके बाद परिवार ने उसे ढूंढ निकाला। युवती को बरेली के मिनी बाईपास स्थित एक जिम में जन्मदिन मनाते हुए देखा गया। मौके पर पहुंचते ही परिवार को युवती मिल गई और साथ ही ट्रेनर शोएब भी जिस पर युवती को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।
हिन्दू संगठन हुए सक्रीय
लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब परिवार वापस लड़की को घर ले जान लगे लेकिन शोएब की तरफ से उनपर हमला कर दिया गया। इसके बाद लड़की के परिजन ने जवाबी हमला करते हुए सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। इस बात की खबर कुछ स्थानीय हिन्दू संगठन को मिली तो वे भी वहां आ पहुंचे। जिसके बाद धीरे-धीरे लोगों का तांता लग गया।
कई थानों की फोर्स तैनात
हालात को संभालने के लिए क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि युवती शादीशुदा है, उसका एक पांच साल का बच्चा भी है, और आरोपी युवक पिछले एक महीने से उसके पीछे पड़ा हुआ था और अब बहलाकर अपने साथ ले जाना चाहता था। परिजन और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए, जिससे मिनी बाईपास पर लंबा जाम लग गया।
यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा- हिंदू संगठन
मिनी बाईपास पर जुटे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि यह मामला केवल पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि युवती को बहलाने-फुसलाने और जबरन अपने साथ रखने का गंभीर मुद्दा है। इसीलिए इस पर कार्यवाई की जाय। शोएब को हिरासत में ली जाय अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा।
एसपी सिटी बोले- स्थिति नियंत्रण में है। महिला के भाई की ओर से तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज किया गया है। घटने के बाद से ही आरोपी शोएब फरार है।