राज्यसभा में ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की की गयी सराहना

उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति सी. पी. राधाकृष्ण ने 16 दिसंबर 1971 के दिन भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तानी सेना पर मिली विजय का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी विजय के कारण बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया और इसने इस क्षेत्र का भू-राजनीतिक परिदृश्य परिवर्तित कर दिया।
राज्यसभा में ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की की गयी सराहना
Published on

नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को ‘विजय दिवस’ की 54वीं वर्षगांठ पर भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य एवं वीरता की सराहना की गयी और कहा गया कि इसी विजय के कारण क्षेत्र का भू-राजनीतिक परिदृश्य परिवर्तित हो गया था।

बांग्लादेश का निर्माण भारतीय सेना के कारण ही संभव हुआ: सी. पी. राधाकृष्ण

उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति सी. पी. राधाकृष्ण ने 16 दिसंबर 1971 के दिन भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तानी सेना पर मिली विजय का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी विजय के कारण बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया और इसने इस क्षेत्र का भू-राजनीतिक परिदृश्य परिवर्तित कर दिया।

राज्यसभा में ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की की गयी सराहना
बंगाल में SIR का आया रिजल्ट, 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटे

भारतीय सशस्त्र बलों का शौर्य प्रसंशनीय

उन्होंने कहा कि इस विजय ने न्याय, मानव गरिमा एवं स्वतंत्रता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया। उन्होंने इस विजय के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और गरिमा की प्रशंसा की। सदन में उपस्थित सदस्यों ने मेजें थपथपा कर भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। ‘विजय दिवस’ हर वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है।

1971 युद्ध के सम्मान हेतु मनाया जाता है विजय दिवस

यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है जिसका समापन पाकिस्तान की सेना के आत्मसमर्पण के साथ हुआ था। जनरल ए ए खान नियाजी के नेतृत्व में लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हथियार डाल दिए थे। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े आत्मसमर्पण में से एक था।

राज्यसभा में ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की की गयी सराहना
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को बड़ी राहत

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in