PM के गिरजाघर जाने को स्टालिन ने बताया दिखावा, अल्पसंख्यकों के लिए कही यह बात

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “जब कुछ दक्षिणपंथी हिंसक समूह बहुसंख्यक होने के नाम पर हमले व दंगे करते हैं जबकि प्रधानमंत्री क्रिसमस समारोह में भाग ले रहे हैं।
MK Stalin
File Photo
Published on

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले अस्वीकार्य हैं और दंगा भड़काने वाले समूहों पर अंकुश लगाना एक साझा व अत्यावश्यक कर्तव्य है, जिसे दृढ़ संकल्प के साथ लागू किया जाना चाहिए। स्टालिन ने कहा कि बहुसंख्यक लोगों की सच्ची ताकत और चरित्र अल्पसंख्यकों को भयमुक्त जीवन जीने देने में निहित है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “जब कुछ दक्षिणपंथी हिंसक समूह बहुसंख्यक होने के नाम पर हमले व दंगे करते हैं जबकि प्रधानमंत्री क्रिसमस समारोह में भाग ले रहे हैं। यह राष्ट्र को एक चिंताजनक संदेश देता है।” स्टालिन ने कहा कि मणिपुर के बाद, जबलपुर, रायपुर और अन्य जगहों पर अल्पसंख्यकों पर हमलों की कथित खबरें सद्भाव को महत्व देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अस्वीकार्य हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए समाज को बांटने वाले दंगाई समूहों पर अंकुश लगाना एक साझा और अत्यावश्यक कर्तव्य है, जिसे दृढ़ संकल्प के साथ लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत भरे भाषणों में कथित तौर पर 74 प्रतिशत की वृद्धि का दावा करते हुए कहा कि यह ‘गंभीर खतरे’ का संकेत है।

MK Stalin
PM मोदी क्रिसमस के रंग में रंगे, ईसाई समुदाय की इन परम्पराओं को निभाया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in