सुप्रीम कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर समिति से पूछा- पता करें कितने मंदिरों पर राज्य का नियंत्रण है

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
Published on

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मथुरा स्थित ऐतिहासिक बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति से यह पता लगाने को कहा कि देश में कितने मंदिरों का प्रशासन सरकारों ने कानूनों के माध्यम से अपने नियंत्रण में लिया है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने मंदिर समिति की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से शीर्ष अदालत ने पूछा, सरकार या राज्य ने कितने सैकड़ों मंदिरों का नियंत्रण अपने हाथ में लिया है? उन्हें जो भी दान मिल रहा है। बेहतर होगा कि आप वहां जाएं और पता करें।

पीठ उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश 2025 की संवैधानिकता के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। मथुरा स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर की प्रबंधन समिति की अधिवक्ता तन्वी दुबे के माध्यम से दायर याचिका में उस अध्यादेश को चुनौती दी गई है। जिसमें मंदिर के प्रशासन का नियंत्रण राज्य को सौंप दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in