

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने कौशल और दक्षता परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग ने इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिस के जरिए दी है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने चयन पद परीक्षा चरण-XI/2023 और चरण-XII/2024 के तहत आयोजित होने वाली कौशल परीक्षा (Skill Test) और दक्षता परीक्षा (Typing/DEST Test) की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग ने इस संबंध में नया शेड्यूल जारी किया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर नई परीक्षा तिथियों की जानकारी दी है, जिसे उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
बदली गई परीक्षा तिथियां
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो कौशल और दक्षता परीक्षाएं पहले 3 और 4 अगस्त, 2025 को होनी थीं, अब वे 4 और 5 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएंगी।
क्षेत्रीय कार्यालय से मिलेगा एडमिट कार्ड
24 जुलाई, 2025 को जारी एक अन्य नोटिस में आयोग ने बताया कि चयन पद परीक्षा के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किए जाएंगे, जहां से संबंधित पद हैं। हालांकि, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार केवल एक क्षेत्र से परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं, अगर उस पद के लिए कौशल परीक्षा के मानदंड समान हों (जैसे टाइपिंग, स्टेनोग्राफी या DEST)।
एक जैसे मानदंड पर पहली परीक्षा ही होगी मान्य
SSC ने स्पष्ट किया है कि अगर कौशल परीक्षण (Skill Test) के मानदंड एक जैसे हैं, तो उम्मीदवार का प्रदर्शन सभी संबंधित पदों के परिणाम के लिए मान्य होगा। यानी, अगर किसी उम्मीदवार ने एक ही प्रकार के कौशल मानदंड वाले विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है, तो उसकी एक बार दी गई परीक्षा सभी पदों के लिए मान्य मानी जाएगी।
आयोग ने यह भी कहा कि यदि कोई उम्मीदवार एक जैसे कौशल मानदंड वाले चयन पदों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक से अधिक बार परीक्षा देता है, तो पहली बार दी गई परीक्षा का प्रदर्शन ही अंतिम रूप से मान्य होगा। बाकी प्रयासों को परिणाम निर्धारण में नहीं गिना जाएगा। इससे परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी।