'भारत रणभूमि दर्शन' के तहत सिक्किम में पहली बार होगी ‘सुपरकार रैली’

रक्षा मंत्रालय की 'भारत रणभूमि दर्शन' पहल के तहत इस रैली का आयोजन युद्धक्षेत्र और सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
'भारत रणभूमि दर्शन' के तहत सिक्किम में पहली बार होगी ‘सुपरकार रैली’
Published on

गंगटोक: सिक्किम पहली बार एक ‘सुपरकार रैली’ की मेजबानी करेगा जिसमें लैम्बोर्गिनी से लेकर पोर्श तक दुनिया की 17 सबसे प्रतिष्ठित कार राज्य की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी सड़कों पर दौडेंगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

'भारत रणभूमि दर्शन'

अधिकारियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की 'भारत रणभूमि दर्शन' पहल के तहत इस रैली का आयोजन युद्धक्षेत्र और सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस रैली को 12 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के सुकना से हरी झंडी दिखाई जाएगी। चार दिवसीय यह रैली सिलीगुड़ी-गंगटोक-चो ला-नाथू ला-ग्नथांग-जुलुक सर्किट से गुजरेगी और 15 दिसंबर को समाप्त होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रतिभागी सिक्किम के सीमावर्ती परिदृश्य और अत्यधिक-ऊंचाई वाले स्वच्छ मार्गों का अनुभव करेंगे।

'सुपर कार रूट ग्रुप' ने किया है आयोजन

मुंबई के 'सुपर कार रूट ग्रुप' द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के 'ब्लैक कैट डिवीजन' और राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है। अधिकारियों ने कहा कि एक स्व-वित्तपोषित, स्व-चालित अभियान के रूप में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सिक्किम को ड्राइविंग के शौकीनों के लिए भारत के सबसे शानदार और बेहतरीन गंतव्यों में से एक के रूप में स्थापित करना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in