आतंकी संगठन हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन भगोड़ा घोषित

यूएपीए अधिनियम के तहत भगोड़ा घोषित
Saludeen
हिज्बुल का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन की फाइल फोटो
Published on

श्रीनग : श्रीनगर स्थित विशेष अदालत ने एनआईए की अदालत ने यहां शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख बडगाम के सोइबुग निवासी मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन को यूएपीए अधिनियम के तहत भगोड़ा घोषित किया। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, जकूरा थाने में यूएपीए कानून तथा आरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध करने का आरोप लगाते हुए एक चालान दायर किया गया था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी होने के बावजूद, कानून लागू करने वाले अधिकारियों ने बताया कि सलाहुद्दीन का पता नहीं चल सका और माना जा रहा है कि वह फरार हो गया है या गिरफ्तारी से बचने के लिए जानबूझकर छिपा हुआ है।

इन परिस्थितियों के मद्देनजर, अदालत ने सलाहुद्दीन को फरार घोषित कर दिया और उसे 30 अगस्त या उससे पहले अदालत में पेश होकर अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देने को कहा। अदालत में पेश नहीं होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें भगोड़े की संपत्ति कुर्क करने से संबंधित कार्यवाही शामिल है। श्रीनगर पुलिस ने जनता से सलाहुद्दीन के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी होने पर मुहैया कराने की अपील की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in