प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में सैफरान के विमान इंजन मरम्मत केंद्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में सैफरान के विमान इंजन मरम्मत केंद्र का उद्घाटन किया

इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहें।
Published on

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को फ्रांसीसी विमानन कंपनी सैफरान के विमान इंजनों के रखरखाव, मरम्मत और देखभाल (MRO) संयंत्र का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। सैफरान की इकाई सैफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SAESI) का यह संयंत्र हैदराबाद में स्थापित किया गया है।

2026 से शुरू होगा परिचालन

यह संयंत्र वर्ष 2026 से परिचालन में आ जाएगा। इस परियोजना में 1,300 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया गया है। यह संयंत्र विमानों की लीप इंजन की सर्विसिंग के लिए है। इन इंजनों का इस्तेमाल एयरबस ए320 निओ और बोइंग 737 मैक्स जैसे पतले आकार वाले वाणिज्यिक विमानों में किया जाता है।

भारत तेजी से बढ़ते नगर विमानन का बाजार

लीप इंजन का निर्माण सीएफएम इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है, जो सैफरान एयरक्राफ्ट इंजन और जीई एयरोस्पेस का संयुक्त उपक्रम है। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नगर विमानन बाजारों में से एक है और घरेलू एयरलाइनों ने अब तक 1,500 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है।

एसएईएसआई के संयंत्र में पूर्ण क्षमता हासिल होने पर हर साल 300 लीप इंजनों की सर्विसिंग की जा सकेगी। इससे देश के तेजी से बढ़ते नागर विमानन क्षेत्र में स्वदेशी क्षमताओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

रॉस मैकइनेस ने कहा

सैफरन एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज़ इंडिया फैसिलिटी के उद्घाटन पर सैफरन के चेयरमैन रॉस मैकइनेस ने कहा ' मुझे आज हैदराबाद में हमारी नई LEAP इंजन मेंटेनेंस फैसिलिटी के उद्घाटन पर आपका स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी मौजूदगी भारत और फ्रांस के बीच सात दशकों के भरोसे और दोस्ती के मज़बूत रिश्ते का सबूत है, जो स्ट्रेटेजिक ऑटोनॉमी की साझा महत्वाकांक्षा पर आधारित है। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहें।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in