ओडिशा: राजस्व अधिकारी के पास से 75 लाख रुपये नकद बरामद, तीन इमारतें और चार भूखंडों का पता लगा

आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोप पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह कटक जिले के बारंग स्थित अतिरिक्त तहसीलदार की संपत्तियों पर छापेमारी की।
अभियुक्त के पास से बरामद रुपये
सांकेतिक तस्वीरअभियुक्त के पास से बरामद रुपये
Published on

भुवनेश्वरः ओडिशा सतर्कता विभाग ने एक अतिरिक्त तहसीलदार के पास से 75 लाख रुपये नकद बरामद किये और उसके पास तीन इमारतें, एक फ्लैट और चार प्रमुख जगहों पर भूखंडों सहित कई संपत्तियों का पता लगाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सतर्कता अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोप पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह कटक जिले के बारंग स्थित अतिरिक्त तहसीलदार की संपत्तियों पर छापेमारी की। सतर्कता अधिकारी ने बताया कि अब तक छापेमारी में भुवनेश्वर में तीन मंजिला दो इमारतें व एक फ्लैट, खुर्दा में दो मंजिला एक इमारत, 75 लाख रुपये नकद, 100 ग्राम सोना और एक कार का पता चला। उन्होंने बताया कि छापेमारी जारी है।

अधिकारी ने बताया कि राजस्व अधिकारी ने 1995 में कटक स्थित पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा निदेशक के कार्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के रूप में पुनर्वास योजना के तहत सरकारी सेवा में कार्यभार संभाला था, जिसकी प्रारंभिक मासिक तनख्वाह 2,000 रुपये थी। इसी प्रकार, भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों ने क्योंझर जिले में छह स्थानों पर पंचायत विस्तार अधिकारी की संपत्तियों पर छापेमारी की।

अभियुक्त के पास से बरामद रुपये
बिहार के IAS कामकाज छोड़ महीनों की छुट्टी पर चलें विदेश, ये देश बना पहली पसंद

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in