ओडिशा: बच्ची से रेप और हत्या के विरोध में आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित

छह घंटे के बंद के कारण बृहस्पतिवार को चांदबाली प्रखंड में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
ओडिशा: बच्ची से रेप और हत्या के विरोध में आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित
Published on

भद्रकः ओडिशा के भद्रक जिले में 10 वर्षीय बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की घटना के विरोध में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस द्वारा आहूत छह घंटे के बंद के कारण बृहस्पतिवार को चांदबाली प्रखंड में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई और फिलहाल कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर इलाके की प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे चांदबाली और आसपास के इलाकों में यातायात बाधित हो गया। वामपंथी कार्यकर्ताओं ने भी बंद में हिस्सा लिया।

मुआवजा के रूप में 50 लाख की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी द्वारा मृतक के परिजनों के लिए घोषित 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को अस्वीकार कर दिया और इसके बजाय मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की। बीजद के स्थानीय विधायक ब्योमकेश रे ने कहा कि दुकानें, बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बड़ी संख्या में बंद रहे व हड़ताल के जरिए स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

ओडिशा: बच्ची से रेप और हत्या के विरोध में आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित
भारत में पेट्रोल पंप की संख्या 1,00,000 के पार, और कितने होने से अमेरिका व चीन से आगे होगा हमारा देश

झाड़ियो से मिला था कक्षा तीन की छात्रा का शव

चांदबाली थाना क्षेत्र के बालिगांव में झाड़ियों के पास कक्षा तीन की छात्रा का शव मंगलवार को मिला और इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा गुस्साई भीड़ ने उसके घर में तोड़फोड़ कर दी। विपक्ष ने कानून और व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। बीजद और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के इस्तीफे की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in