

कोलकाता: ताहेरपुर के लोगों के सपने टूट गए हैं। इतनी दूर से आने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री नहीं दिखे। कोहरे की वजह से PM लैंड नहीं कर सके और नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कोलकाता वापस लौट गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से ही वर्चुअली नदिया रैली को संबोधित किया।
बंगाल में आधुनिक संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर से पश्चिम बंगाल के नदिया में स्थित ताहिरपुर नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद उन्होंने फोन के जरिये रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य पिछड़ेपन से जूझ रहे बंगाल के दूर-दराज के इलाकों तक आधुनिक संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
अपने छोटे से भाषण में मोदी ने लगभग तृणमूल सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हमें पश्चिम बंगाल में चल रहे बड़े जंगल राज से छुटकारा पाना है। इस राज्य के लोग कह रहे हैं, 'मैं जीना चाहता हूं, BJP भी जीना चाहती है।' उन्होंने वादा किया, 'BJP पश्चिम बंगाल की तरक्की के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। इस राज्य के लिए इच्छा या पैसे की कोई कमी नहीं है। लेकिन, बदकिस्मती से, यह प्रोजेक्ट कमीशन के दलदल में फंस रहा है।'
दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गई 3 की जान
पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के ताहिरपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे तीन लोगों की घने कोहरे के बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना पूर्वी रेलवे के सियालदह-कृष्णानगर खंड के अंतर्गत ताहिरपुर और बढ़कुल्ला रेलवे स्टेशन के बीच हुई। मोदी ने वर्चुअल संबोधन में ‘भाजपा कार्यकर्ताओं’ की मौत पर शोक व्यक्त किया।
मोदी ने शोक व्यक्त किया
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि रैली में जाते समय कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना सुबह के समय तब हुई जब बस से यात्रा कर रहे ये लोग बस रोककर रेलवे पटरी की तरफ नित्यकर्म के लिए गए।