BMC चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए मुश्किल बनी कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे वैचारिक मतभेदों, विशेष रूप से भाषाई पहचान और प्रवासी मुद्दों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के रुख के कारण उसके साथ गठबंधन नहीं कर सकते।
BMC चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए मुश्किल बनी कांग्रेस
Published on

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में कांग्रेस के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले ने मुंबई के नगर निकाय रणक्षेत्र में विपक्ष के लिए जगह सीमित कर दी है और 15 जनवरी को होने वाले चुनाव को बहुकोणीय मुकाबले में बदल दिया है। पार्टी ने महानगर पालिका चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) व्यवस्था से बाहर रहने का कारण उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन को बताया।

जोखिम भरा लेकिन साहसिक कदम

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय मुद्दों और वैचारिक स्पष्टता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कांग्रेस का अकेले चुनाव लड़ने का कदम रणनीतिक पुनर्गठन और राजनीतिक कमजोरी को दर्शाता है। उनका कहना है कि यह एक साहसिक कदम है, लेकिन ऐसे राजनीतिक परिदृश्य में यह जोखिम भरा है जहां मजबूत गठबंधन और उभरते प्रतिद्वंद्वी हावी हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई में कांग्रेस इस परिदृश्य में कैसे आगे बढ़ती है, इसका महाराष्ट्र और उससे बाहर के उसके राजनीतिक भविष्य पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है। ऐतिहासिक रूप से, कांग्रेस मुंबई की निकाय स्तर की राजनीति में एक प्रमुख शक्ति रही है, लेकिन पिछले तीन दशकों में उसकी सीटों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। इससे पहले 2017 में हुए चुनाव में, तत्कालीन अविभाजित शिवसेना (84) और भाजपा (82) के बीच कड़ी टक्कर थी, जबकि कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर मात्र 31 रह गई थी।

BMC चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए मुश्किल बनी कांग्रेस
सामूहिक आत्महत्या या साजिश? मां-बाप के शव घर में तो बेटों के शव मिले रेलवे पटरी पर

विभाजनकारी राजनीति कांग्रेस की पहचान

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे वैचारिक मतभेदों, विशेष रूप से भाषाई पहचान और प्रवासी मुद्दों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के रुख के कारण उसके साथ गठबंधन नहीं कर सकते। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "हम ऐसे गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकते जो विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देता हो।"

पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की रणनीति अल्पसंख्यक, दलित और प्रवासी मतदाताओं को एकजुट करने पर केंद्रित है, जो महा विकास आघाडी के साथ एमएनएस के संबंधों से असहज महसूस कर सकते हैं। बीएमसी का विशाल बजट और मुंबई के नागरिक प्रशासन पर इसके प्रभाव के कारण इस पर नियंत्रण को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।

BMC चुनाव में महा विकास अघाड़ी के लिए मुश्किल बनी कांग्रेस
भारी-भरकम रकम से बना नवी मुंबई एयरपोर्ट हुआ चालू, इतना आया है निर्माण में खर्च

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in