खड़गे ने कर्नाटक मुख्यमंत्री विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई

खड़गे ने बताया कि इस बैठक में नेता इस मुद्दे को सुलझाएंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे जिससे कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे से जुड़ा जो भी "भ्रम" है, वह खत्म हो जाएगा।
खड़गे ने कर्नाटक मुख्यमंत्री विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई
Published on

बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कर्नाटक में चल रहे नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार समेत वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे। खरगे ने बताया कि इस बैठक में नेता इस मुद्दे को सुलझाएंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे जिससे कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे से जुड़ा जो भी "भ्रम" है, वह खत्म हो जाएगा।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकले

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को ढाई साल पूरे होते ही मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच पार्टी में सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। यह विवाद सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच 2023 में हुए कथित "सत्ता-साझेदारी" समझौते के कारण उठा है। खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली जाने के बाद, मैं तीन-चार महत्वपूर्ण नेताओं को बुलाऊंगा। चर्चा के बाद हम तय करेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है, इस तरह भ्रम को खत्म करेंगे।"

राहुल गाँधी की मौजूदगी में होगी चर्चा

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा, 'हमें निश्चित रूप से उन्हें बुलाना चाहिए और चर्चा करनी चाहिए। हम उन्हें बुलाएंगे, उनसे बात करेंगे और मद्दे का समाधान करेंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं सभी को बुलाऊंगा और चर्चा करूंगा। इसमें राहुल गांधी के भी शामिल होने के साथ मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री समेत अन्य सदस्य भी रहेंगे। सभी से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।'

सिद्धरमैया ने करीबी मंत्रियों के साथ बैठक की

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों और करीबी माने जाने वाले नेताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जी परमेश्वर, सतीश जारकीहोली, एच. सी. महादेवप्पा, के वेंकटेश और केएन राजन्ना शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in