केरल निकाय चुनाव में UDF को मिली उल्लेखनीय बढ़त

स्थानीय निकाय चुनाव के रुझान केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के संकेत हैं: UDF
केरल निकाय चुनाव में UDF को मिली उल्लेखनीय बढ़त
Published on

तिरुवनंतपुरम: स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को मिली उल्लेखनीय बढ़त से उत्साहित केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि जनता ने सत्तारूढ़ एलडीएफ को नकार दिया है।

प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार अधिकतर ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों, नगरपालिकाओं और निगमों में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशियों से आगे हैं। राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान इस सप्ताह की शुरुआत में दो चरणों में हुआ था।

UDF को मिला भारी समर्थन

तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से मुखातिब जोसेफ ने कहा कि केरल की जनता ने यूडीएफ को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एलडीएफ सरकार के जनविरोधी रवैये को उजागर किया और जनता ने इसे समझा। एलडीएफ के झूठे प्रचार को जनता ने खारिज कर दिया। यूडीएफ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।’’

केरल निकाय चुनाव में UDF को मिली उल्लेखनीय बढ़त
राहुल और सिद्धू जनता के लिए कुछ करना नहीं चाहते लेकिन दावा बड़े पद की करते हैं : भगवंत मान

जोसेफ ने कहा कि समन्वित प्रयास, उचित तैयारी, अच्छे उम्मीदवारों का चयन और कड़ी मेहनत के चलते कांग्रेस और यूडीएफ को चुनाव में जीत मिली। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जोसेफ ने कहा कि पार्टी इस मामले का अध्ययन कर रही है और बाद में टिप्पणी करेगी।

LDF करेगी नतीजों का विश्लेषण

एलडीएफ के संयोजक टीपी रामकृष्णन ने कहा कि परिणामों का बारीकी से विश्लेषण किया जाएगा। रामकृष्णन के अनुसार, सरकार ने जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया था। उन्होंने कहा, “ऐसा जनादेश क्यों आया, इसका बारीकी से विश्लेषण किया जाएगा।

लोगों की राय पर विचार किया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे।” रामकृष्णन ने कहा कि नतीजों का विश्लेषण करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर किसी सुधारात्मक उपाय की जरूरत होगी, तो हम उन्हें लागू करेंगे और आगे बढ़ेंगे।”

केसी वेणुगोपाल ने कहा - सबरीमाला के दोषियों को जनता ने नकारा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि जनता ने उन लोगों को नकराना शुरू कर दिया है, जो सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर से सोने की चोरी के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह रुझान विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। यह इस बात का संकेत है कि जनता एलडीएफ सरकार को गिराने के लिए तैयार है।’’

केरल निकाय चुनाव में UDF को मिली उल्लेखनीय बढ़त
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ‘खाओ पियो मौज करो’ मानसिकता से कर रही है काम: जे पी नड्डा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in