जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर सेना हुई अलर्ट

विभिन्न स्थानों पर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं।
File Photo
File Photo
Published on

जम्मू: जम्मू क्षेत्र में घने कोहरे का फायदा उठाकर आतंकवादियों के घुसपैठ करने की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी के मिलने के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कठुआ, सांबा, जम्मू और राजौरी जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट विभिन्न स्थानों पर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। किश्तवाड़ के चतरू में भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

संदिग्ध आतंकवादियों के कारण अलर्ट पर सेना

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में कठुआ-सांबा-जम्मू सेक्टर में हीरानगर, घगवाल, रामगढ़ और अखनूर क्षेत्रों के सामने सीमा पर स्थित लॉन्च पैड पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही देखी गई है।

File Photo
असम पहुंचे PM मोदी, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बारदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया

तलाशी अभियान जारी

आतंकवादियों के घुसपैठ की संभावित कोशिश को रोकने के लिए कठुआ जिले के बोबिया सीमा चौकी, टप्पन, मरीद, पहाड़पुर, पानसर, मनियारी, तरनाह नाला, बेन नाला, किशनपुर कंडी, चक छब्बे, डोलका सम्याल और रुख-ए-सरकार इलाकों में तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है।

इसके अलावा, सुरक्षाबलों के जवान सांबा में बाबर नाला, पलोरा, त्रयाल, मानसर और चिल्ला डांगा तथा अखनूर सेक्टर में प्रागवाल और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अंतिम जानकारी मिलने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

गौरतलब है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद से खुफिया एजेंसी और सुरक्षाबल मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित प्रतिक्रिया दे रही है। साथ ही बांग्लादेश में अराजकता का मौहौल है जिस कारण भी सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं। आतंकवाद को लेकर सरकार की जीरो टोलेरेंस निति के तहत सुरक्षाबलों को त्वरित कार्रवाई की खुली छूट है। प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह रखा है कि ऑपरेशन सिन्दूर अभी जारी है, जिस कारण भी सेना अलर्ट मोड रहती है।

File Photo
मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलाया: सोनिया गांधी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in