भारत अब दबाव में आने वाला नहीं : जयशंकर

निष्पक्ष एवं प्रतिनिधि' वैश्विक व्यवस्था देखना लोगों की इच्छा: जयशंकर
Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर
Published on


नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदने पर भारत को धमकाए जाने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत अब दबाव में आने वाला नहीं है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव ‘सप्तसुर’ के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि हम जटिल और अनिश्चित समय में जी रहे हैं और हमारी सामूहिक इच्छा एक निष्पक्ष एवं प्रतिनिधि वैश्विक व्यवस्था देखने की है, न कि ‘कुछ लोगों के प्रभुत्व वाली। इस प्रयास को अकसर ‘राजनीतिक या आर्थिक पुनर्संतुलन’ के रूप में व्यक्त किया जाता है। उन्होंने साफ कहा कि अब भारत डरने वाला नहीं है। बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) एक क्षेत्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1997 में बैंकॉक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर के साथ हुई थी। शुरुआत में बिस्टेक (बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, थाईलैंड आर्थिक सहयोग) के नाम से जाना जाने वाला यह संगठन अब बिम्सटेक के नाम से जाना जाता है और इसमें 7 सदस्य देश शामिल हैं। इस संगठन में 1997 में म्यांमार और 2004 में भूटान और नेपाल को भी शामिल किया गया।

अपने संबोधन में जयशंकर ने क्षेत्रीय समूह के विभिन्न सदस्य देशों से आए महोत्सव के प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह संगीत समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में की गई प्रतिबद्धता के अनुरूप है। बैंकॉक में अप्रैल में आयोजित छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में कई पहलों की घोषणा की गई थी जिनमें 2025 में भारत में बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह की मेजबानी की बात भी शामिल थी।

जयशंकर ने कहा कि हम जटिल और अनिश्चित समय में जी रहे हैं, और हमारी सामूहिक इच्छा एक निष्पक्ष और प्रतिनिधि वैश्विक व्यवस्था देखने की है, न कि कुछ लोगों के वर्चस्व वाली। इस खोज को अक्सर राजनीतिक या आर्थिक पुनर्संतुलन के रूप में व्यक्त किया जाता है। अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि समाजों के लिए सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करने का जरिया सांस्कृतिक कौशल भी हो सकता है। इस संदर्भ में परंपराओं का एक विशेष महत्व है, क्योंकि अंततः वे पहचान को परिभाषित करती हैं। अगर हम भविष्य को आकार देने के बारे में आश्वस्त होना चाहते हैं, तो हमें उसके प्रति आश्वस्त होना चाहिए जो हम हैं। और हमारे जैसे देशों के लिए परंपराएं वास्तव में शक्ति का एक बड़ा स्रोत हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in