इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड का नाम बदलकर क्या हुआ?

AB रोड, इंदौर की एक मुख्य बसाहट का वह व्यस्त मार्ग है जो कई साल पहले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा था।
इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड का नाम बदलकर क्या हुआ?
Published on

इंदौर: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर इंदौर नगर निगम ने बृहस्पतिवार को शहर की एक प्रमुख सड़क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संवाददाताओं को बताया कि महापौर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से एबी रोड (आगरा-बॉम्बे रोड) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी मार्ग’ करने का फैसला किया गया।

अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान अमूल्य

उन्होंने कहा,’‘वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश भर में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया था जिससे ग्रामीण इलाकों की सड़कें मुख्य मार्गों से जुड़ी थीं। उनके इस ऐतिहासिक योगदान के सम्मान में हमने फैसला किया है कि शहर का एबी रोड अब अटल बिहारी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।’’

राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम भी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग

एबी रोड, इंदौर की एक मुख्य बसाहट का वह व्यस्त मार्ग है जो कई साल पहले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा था। अब यह राष्ट्रीय राजमार्ग शहर के बाहरी हिस्से से गुजरता है। महापौर ने कहा,‘‘हम केंद्र सरकार से निवेदन करेंगे कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम भी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।’’ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।

इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड का नाम बदलकर क्या हुआ?
भारतीय राजदूत ने बताया क्या रही दिल्ली और वाशिंगटन के लिए साल की सबसे बड़ी उपलब्धि

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in