इंडिगो विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

गोवा से आ रहे विमान में 140 यात्री सवार थे
‌इंडिगो विमान
‌इंडिगो विमान
Published on

इंदौर : गोवा से 140 यात्रियों को लेकर इंदौर आने वाले इंडिगो के विमान की सोमवार को इंदौर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट ने रोज की तरह दोपहर सवा 3 बजे गोवा से इंदौर के लिए उड़ान भरी। विमान जब इंदौर के समीप था तो लैंडिंग से पहले पायलेट ने देखा कि प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके बाद पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अंडर कैरिज वाॅर्निंग मैसेज भेजा। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकलें रनवे के आसपास तैनात हो गई।

सुरक्षा से जुड़ा स्टाॅफ भी सतर्क हो गया और शाम 5 बजे सुरक्षित लैंडिंग हो गई। तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने के बाद विमान में सवार यात्री डर गए थे, किंतु लैंडिंग के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। इंदौर में गत दिनों रायपुर जा रहे विमान भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान ने इंदौर से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे बाद फ्लाइट को फिर इंदौर एयरपोर्ट पर लाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in