इंडिगो संकट ने बिगाड़ा शादी का जश्न, मेहमानों के बीच हुआ वर्चुअल रिसेप्शन

फ्लाइट कैंसिलेशन से दूल्हा-दुल्हन रिसेप्शन में न पहुंच सके, स्क्रीन पर जुड़कर लिया आशीर्वाद
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता: कर्नाटक के हुब्बाली शहर में मंगलवार रात गुजरात भवन में एक अनोखा और हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। रिसेप्शन हॉल खचाखच भरा था, स्टेज फूलों से सजा था, डीजे बज रहा था, लेकिन जिसके लिए सब इकट्ठा हुए थे, यानी नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन, वो मौजूद ही नहीं थे! 600 से ज्यादा मेहमान इंतज़ार करते रह गए और आखिरकार दंपति को वीडियो कॉल पर स्टेज पर लाना पड़ा। वजह थी इंडिगो एयरलाइंस की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन स्क्रीन पर हाथ जोड़कर माफी मांगती और आशीर्वाद लेती दिखीं, तो मेहमान तालियां बजाते रहे।

शादी भुवनेश्वर में, रिसेप्शन हुब्बाली में

मेधा क्षीरसागर (हुब्बाली) और संगम दास (भुवनेश्वर) दोनों बेंगलुरु में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 23 नवंबर को इनकी शादी भुवनेश्वर में हुई थी। इसके बाद परिवार ने तय किया था कि रिसेप्शन मेधा के शहर हुब्बाली में किया जाएगा। तारीख भी पहले से फाइनल थी और गुजरात भवन में पूरी तैयारी कर ली गई थी। मेहमानों की लिस्ट से लेकर स्टेज डेकोरेशन तक सब सेट था। रिश्तेदार देशभर से पहुंचे थे, लेकिन इंडिगो की उड़ानों ने सब बिगाड़ दिया। दुल्हन के पिता अनिल कुमार क्षीरसागर ने बताया, "शादी 23 नवंबर को हुई थी, रिसेप्शन लोकल लोगों के लिए रखा था। लेकिन फ्लाइट कैंसिलेशन से प्लान धाराशायी हो गया।"

फ्लाइट नाइटमेयर: 20 घंटे की देरी से कैंसिलेशन

दंपति ने भुवनेश्वर-बेंगलुरु-हुब्बाली रूट की टिकटें बुक की थीं, जबकि रिश्तेदार भुवनेश्वर-मुंबई-हुब्बाली रूट से आ रहे थे। 2 दिसंबर सुबह 9 बजे की फ्लाइट लगातार टलती रही—20 घंटे बाद 3 दिसंबर सुबह 4 बजे कैंसिल हो गई। कई अन्य उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दंपति भुवनेश्वर में ही अटके रहे। संगम दास ने कहा, "हमने वैकल्पिक रास्ते सोचे, लेकिन कुछ संभव नहीं था।" इंडिगो के पायलट शॉर्टेज और नई FDTL नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) के कारण यह संकट हुआ, जिससे 2 दिसंबर से 1100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

वर्चुअल रिसेप्शन: स्क्रीन पर आशीर्वाद, माता-पिता का सहारा

मेहमान इंतजार कर रहे थे, इसलिए दुल्हन के माता-पिता ने रस्में पूरी कीं। बड़े स्क्रीन पर वीडियो कॉल से दंपति जुड़े—रिसेप्शन ड्रेस में सजे हुए। उन्होंने मेहमानों से बात की, माफी मांगी और आशीर्वाद लिया। वीडियो में दुल्हन हाथ जोड़ती नजर आईं। दुल्हन के पिता ने स्क्रीन लगवाई, ताकि सब जुड़ सकें। कार्यक्रम सफल रहा, हालांकि थोड़ा अजीब। दंपति ने बाद में ट्रेन से आने की कोशिश की, लेकिन देरी हो गई। यह घटना इंडिगो संकट की मार को दर्शाती है, जहां हजारों यात्री प्रभावित हैं।

इंडिगो का बहाना: पायलट नियमों पर रिफॉर्म

इंडिगो ने माफी मांगी, कहा कि नई DGCA नियमों से पायलट ड्यूटी घंटे कम हुए, जिससे क्रू शॉर्टेज हुआ। 5 दिसंबर को दिल्ली से सभी फ्लाइट्स कैंसिल, कुल 750+ प्रभावित। एयरलाइन ने रिफंड, होटल और वैकल्पिक उड़ानें देने का वादा किया। DGCA ने कुछ नियमों में छूट दी, लेकिन सामान्य स्थिति फरवरी 2026 तक रहेगी। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा, कहा 'मोनोपॉली मॉडल' की सजा। यह शादी जैसी खुशी को भी प्रभावित करने वाली घटना बन गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in