केंद्र की योजनाओं का लाभ सब तक पहुंचना अनिवार्य: अनुराग ठाकुर

केंद्र की योजनाओं का लाभ सब तक पहुंचना अनिवार्य: अनुराग ठाकुर
Published on

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने जिले के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। ठाकुर ने बृहस्पतिवार को यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए और जनहित से संबंधित विकास कार्यों और योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

शुक्रवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि सांसद ने राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र योजना को अधिक महत्व देने पर जोर दिया।

केंद्र की योजनाओं का लाभ सब तक पहुंचना अनिवार्य: अनुराग ठाकुर
नेहरू ने 'वंदे मातरम' गीत का विभाजन कर बंटवारे के बीज बोए: भाजपा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in