हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, मुख्यमंत्री ने शिव भक्तों के चरण धोए

'बोले बम' और 'हर हर महादेव' का नारा गूंज रहा हरिद्वार
Haridwar
कांवड़ियों पर आसमान से हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया
Published on

हरिद्वार ः हरिद्वार में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान गुरुवार को शिव भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्पवर्षा की गयी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके चरण धोकर उनका सम्मान किया। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चारों और भगवा बाना पहने कांवड़ियों की चहल पहल है और हर तरफ 'बोले बम' और 'हर हर महादेव' का नारा गूंज रहा है।

रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। धामी ने यहां पहुंचकर कांवड़ियों के चरण धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने शिवभक्तों को माला पहनाई और उन्हें फल प्रदान किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in