गोवा: नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर नाइट क्लब सील

उत्तरी गोवा के वागातोर तट पर अरब सागर के किनारे स्थित मशहूर नाइट क्लब ‘कैफे Co2 गोवा’ को शनिवार को सील कर दिया गया। दो दिन पहले वागातोर में ही ‘गोया क्लब’ को उल्लंघनों के आरोप में बंद किया गया था।
गोवा: नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर नाइट क्लब सील
Published on

पणजी: गोवा में छह दिसंबर को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत प्रशासन ने कम से कम दो नाइट क्लब को सील कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी गोवा के वागातोर तट पर अरब सागर के किनारे स्थित मशहूर नाइट क्लब ‘कैफे Co2 गोवा’ को शनिवार को सील कर दिया गया। दो दिन पहले वागातोर में ही ‘गोया क्लब’ को उल्लंघनों के आरोप में बंद किया गया था।

क्लब नियामकों पर खरा नहीं उतरा

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक टीम ने ‘Co2 गोवा’ का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि 250 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस क्लब के पास अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसकी संरचनात्मक स्थिरता में भी कुछ समस्याएं हैं। इसके अलावा, क्लब ने निर्धारित सीमा से अधिक निर्माण कार्य किया था, जिसके कारण उसे बंद कर दिया गया।’’

गोवा: नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर नाइट क्लब सील
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ‘खाओ पियो मौज करो’ मानसिकता से कर रही है काम: जे पी नड्डा

नाईट क्लब अग्निकांड में अबतक 6 गिरफ्तार

‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड की जांच कर रही पुलिस ने अब तक क्लब के प्रबंधकों और कर्मचारियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेत में हिरासत में लिया गया है।

गोवा के पर्यटन और मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा कड़ी

सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वहां के अधिकारियों ने उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस त्रासदी के मद्देनजर, गोवा सरकार ने सभी पर्यटन और मनोरंजन स्थलों के लिए कड़े नए सुरक्षा उपायों की घोषणा की है। इनमें आग से सुरक्षा संबंधी अनिवार्य अनुपालन, आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध और रात 11 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in