दिल्ली: ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत ताबड़तोड़ 966 लोग गिरफ्तार, लेकिन क्यों?

इस अभियान के दौरान पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 21 देशी पिस्तौलें, 20 कारतूस और 27 चाकू बरामद किए। उन्होंने जुआरियों से 12,258 क्वार्ट अवैध शराब, 6.01 किलोग्राम गांजा और 2.36 लाख रुपये भी जब्त किए।
File Photo
File Photo
Published on

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चलाए गए एक व्यापक अभियान के दौरान नव वर्ष समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने 966 लोगों को गिरफ्तार किया और हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और वाहन जब्त किए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन आघात 3.0' नामक यह अभियान साल के अंत के त्योहारों के दौरान लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए संगठित अपराध और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि कुल आरोपियों में से 331 को दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि 504 लोगों को विभिन्न निवारक प्रावधानों के तहत पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि लक्षित कार्रवाई के तहत, पुलिस ने 116 सूचीबद्ध अपराधियों को पकड़ा, पांच वाहन चोरों और चार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया।

File Photo
पत्रकार सहदेव डे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त का निधन

इस अभियान के दौरान पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 21 देशी पिस्तौलें, 20 कारतूस और 27 चाकू बरामद किए। उन्होंने जुआरियों से 12,258 क्वार्ट अवैध शराब, 6.01 किलोग्राम गांजा और 2.36 लाख रुपये भी जब्त किए। पुलिस ने बताया कि कुल 310 मोबाइल फोन, छह दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 1,306 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि उल्लंघन के लिए 231 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

इस अभियान में जिले भर में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि उपयुक्त मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 112 सहित कड़े कानूनी प्रावधानों को लागू किया जाएगा और बार-बार अपराध करने वालों को देश से बाहर निकालने के प्रस्ताव भी शुरू किए जा रहे हैं।

File Photo
द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025 में सांस्कृतिक वैभव का भव्य संगम

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in