Delhi Blast : 'कल शाम कुछ लोग आए और मेरे बेटे को ले गए' ब्लास्ट हुए CAR के मालिक ने खोला राज

दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम हरियाणा में पंजीकृत कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में लिया था।
Delhi blast car image
Published on

नई दिल्ली : लाल किले के पास हुए धमाके को दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में ‘बम विस्फोट’ करार दिया गया और इस घटना में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी हमले की साजिश व सजा से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है।

विस्फोट हुई कार का मालिक गिरफ्तार

दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम हरियाणा में पंजीकृत कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में लिया था। एक अधिकारी ने बताया कि सलमान ने डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र नामक व्यक्ति को अपनी कार बेची थी। बाद में, गाड़ी अंबाला में किसी और को बेच दी गई, और फिर पुलवामा के तारिक नामक व्यक्ति को वह कार बेची गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी का पता लगा रही है।

इस बीच, 2016 से 2020 तक सलमान के मकान मालिक रहे दिनेश के परिवार ने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात की। दिनेश की मां वीरवती ने बताया कि उनके बेटे को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। उन्होंने बताया कि सलमान 2020 तक चार साल तक उनके शांति नगर स्थित मकान में रहा और बाद में वह गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में रहने लगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘कल शाम कुछ लोग आए और मेरे बेटे को ले गए। हमने 2015 में अपना घर बनाया था और सलमान 2016 में किराएदार के रूप में रहने आया। वह ऊपरी मंजिल पर रहता था और 2020 में गुरुग्राम में अपने फ्लैट में शिफ्ट हो गया। वीरवती ने बताया कि अब मकान में नया किराएदार रहता है।

दिनेश के भाई महेश ने बताया कि 2020 में मकान खाली करने के बाद से उनका सलमान से कोई संपर्क नहीं था। उन्होंने कहा, ‘कल कुछ लोग हमारे घर आए और मेरे भाई को ले गए। हमें बताया गया कि उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है।’ महेश ने बताया कि सलमान पत्नी और दो बच्चों के साथ उनके मकान में रहता था। उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सलमान निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in