व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए शेयर में लगाते हैं पैसे तो हो जाय सावधान, ठगों ने फैला रखा है जाल

बुल मार्केट गाइड कम्युनिटी नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के बाद निवेशक ने 11 दिनों में सारे पैसे गंवा दिए
Cyber crime image
AI Generated image
Published on

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर ठगों ने एक दंपति को एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिये शेयर कारोबार करने का झांसा देकर उनसे कथित तौर पर 21.9 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने देते हुए बताया कि बदलापुर निवासी पीड़ितों ने नवंबर में "बुल मार्केट गाइड कम्युनिटी" नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के बाद 11 दिनों में ही उक्त राशि गंवा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ताओं को अज्ञात ठगों ने व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा और शेयर कारोबार में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर विभिन्न शेयरों में 21.9 लाख रुपये निवेश का झांसा दिया। हालांकि पीड़ित दंपति को ठगी का बाद में तब पता चला जब वे अपनी मूल राशि और वह लाभ नहीं निकाल पाये जिसका वादा उनसे किया गया था।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in