केंद्र ने असम के होजाई में रेल की पटरियों पर हाथियों की मौत पर रिपोर्ट मांगी: भूपेंद्र यादव

असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के हाथियों के एक झुंड के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथी मारे गए और एक घायल हो गया।
केंद्र ने असम के होजाई में रेल की पटरियों पर हाथियों की मौत पर रिपोर्ट मांगी: भूपेंद्र यादव
Published on

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि केंद्र ने असम के होजाई जिले में एक दिन पहले ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत के मामले में रिपोर्ट मांगी है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री यादव ने यह भी कहा कि सभी राज्यों को रेल पटरियों के किनारे हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने को कहा गया है।

सुंदरबन में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में ‘प्रोजेक्ट एलिफेंट’ और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की बैठक के बाद यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रेलवे अधिकारियों को पटरियों के किनारे हाथियों की आवाजाही के संबंध में राज्यों के वन विभागों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि लोको पायलट (ट्रेन चालकों) और वन अधिकारियों के बीच समन्वय आवश्यक है।

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 7 हाथी मारे गए थे

असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के हाथियों के एक झुंड के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथी मारे गए और एक घायल हो गया। इस दौरान ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन भी पटरी से उतर गए। मंत्री ने कहा, ‘‘जिलाधिकारियों को राजमार्गों पर हाथियों की आवाजाही के बारे में वन विभागों को अद्यतन जानकारी देते रहने के लिए भी कहा गया है।’’

केंद्र ने असम के होजाई में रेल की पटरियों पर हाथियों की मौत पर रिपोर्ट मांगी: भूपेंद्र यादव
असम आंदोलन के शहीदों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि, प्रदेश के नेताओं की जगी नई उम्मीद

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in