अमित शाह ने नये आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

महिला व बाल अपराधों पर विशेष ध्यान, साइबर सुरक्षा पर भी जागरूकता बढ़ाने की पहल
अमित शाह ने नये आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
Published on

श्री विजय पुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के श्री विजयपुरम (पहले पोर्ट ब्लेयर) स्थित आईटीएफ मैदान में नये आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन किया। तीन दिन की इस प्रदर्शनी का मकसद लोगों को तीन नयी न्याय संहिता और सुधारों के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराना है।

BNS सुधारों पर ‘कियोस्क’ और ‘स्टॉल’ का प्रदर्शन

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरगोबिंदर सिंह धालीवाल ने ‘नवीन न्याय संहिता’ प्रदर्शनी में शाह का स्वागत किया और उन्हें आयोजन को सफल बनाने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के तहत किए गए सुधारों पर प्रकाश डालने वाले पोस्टर से सजे 10 ‘कियोस्क’ और ‘स्टॉल’ लगाए गए हैं।

महिला व बाल अपराधों से निपटने की दी जाएगी जानकारी

अधिकारी के मुताबिक, अंडमान और निकोबार पुलिस तीनों नये कानूनों पर एक संवाद सत्र का भी आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा, “यह नागरिकों पर केंद्रित प्रदर्शनी है, जिसमें जांच में फॉरेंसिक तकनीक और अन्य प्रौद्योगिकियों को ‍अनिवार्य रूप से शामिल किए जाने की पहल पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमने नागरिकों के लिए विशेष ‘कियोस्क’ भी स्थापित किए हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए लागू नये प्रावधानों की जानकारी दी गई है।

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनी में लोगों को साइबर अपराधों से खुद को बचाने के उपायों के बारे में जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इससे पहले दिन में शाह ने गृह मंत्रालय के लिए संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। गृह मंत्री शुक्रवार रात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पहुंचे। वह चार जनवरी को यहां से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

अमित शाह ने नये आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में रोज़ अखबार पढ़ेंगे बच्चे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in