अंडमान: शाह और भागवत ने सावरकर की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रतिमा को दक्षिण अंडमान जिले के एक पार्क में स्थापित किया गया है। अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर प्रतिमा के अनावरण के बाद शाह और भागवत ने पार्क के भीतर रुद्राक्ष के पेड़ भी रोपे।
अंडमान: शाह और भागवत ने सावरकर की प्रतिमा का किया अनावरण
Published on

श्री विजयपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बेओदनाबाद में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

शाह और भागवत ने रुद्राक्ष के पेड़ भी रोपे

प्रतिमा को दक्षिण अंडमान जिले के एक पार्क में स्थापित किया गया है। अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर प्रतिमा के अनावरण के बाद शाह और भागवत ने पार्क के भीतर रुद्राक्ष के पेड़ रोपे। कार्यक्रम स्थल पर उपराज्यपाल एवं द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) के उपाध्यक्ष डी.के. जोशी ने गृह मंत्री और आरएसएस प्रमुख का स्वागत किया।

अंडमान: शाह और भागवत ने सावरकर की प्रतिमा का किया अनावरण
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को क्यों कहना पड़ा - हम पूरी तरह से प्रचार और दिखावटी प्रचार से मुक्त हैं

सावरकर पर आधारित एक गीत जारी करेंगे

इसके बाद शाह और भागवत श्री विजयपुरम स्थित बी.आर. आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान (डीबीआरएटी) के लिए रवाना हुए, जहां वे सावरकर पर आधारित एक गीत जारी करेंगे।सावरकर को अंग्रेजों ने 1911 में पोर्ट ब्लेयर (वर्तमान श्री विजयपुरम) की सेलुलर जेल में कैद किया था।

गृह मंत्री शाम को ही द्वीपसमूह से रवाना हो सकते हैं

अधिकारियों के अनुसार, शाह बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 12 बजे यहां पहुंचे, जबकि भागवत शाम को ही यहां पहुंच गए थे। गृह मंत्री के शुक्रवार शाम को द्वीपसमूह से रवाना होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि भागवत शनिवार को श्री विजयपुरम के नेताजी स्टेडियम में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे।रविवार को वह सुबह करीब 10 बजे डीबीआरएटी में एक अन्य सभा में शामिल होंगे और अपराह्न एक बजकर 50 मिनट पर द्वीप समूह से रवाना होंगे।

अंडमान: शाह और भागवत ने सावरकर की प्रतिमा का किया अनावरण
मेस्सी को अपने सिर आंखों पर बिठाने के लिए तैयार कोलकाता

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in