केरल: अमित शाह ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, शबरीमाला के लिए निष्पक्ष जांच की रखी मांग

गृह मंत्री का सदियों पुराने इस तीर्थस्थल का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब यह 14 जनवरी को होने वाले लक्षदीपम अनुष्ठान की तैयारियों में जुटा हुआ है।
केरल: अमित शाह ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, शबरीमाला के लिए निष्पक्ष जांच की रखी मांग
S.Gopakumar
Published on

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह शनिवार रात एक दिवसीय दौरे पर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे और भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ सुबह मंदिर में दर्शन किया। गृह मंत्री का सदियों पुराने इस तीर्थस्थल का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब यह 14 जनवरी को होने वाले लक्षदीपम अनुष्ठान की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह शुभ अनुष्ठान हर छह साल में इस तीर्थस्थल पर आयोजित किया जाता है।

शबरीमाला के लिए निष्पक्ष जांच की मांग

स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए और केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन 2026 कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि जो लोग शबरिमला की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहे, वे लोगों के धर्म की रक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि केरल में श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही कर सकती है। गृह मंत्री ने कहा कि शबरिमला में सोने की चोरी केवल केरल के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय है।

केरल: अमित शाह ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, शबरीमाला के लिए निष्पक्ष जांच की रखी मांग
सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें अब भी सक्रिय, उन्हें हराना जरूरी: मोदी

कांग्रेस दोषमुक्त नहीं

शाह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी देखी है और जिस तरह से इसे तैयार किया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इसका उद्देश्य आरोपियों को बचाना है। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से जुड़े दो व्यक्तियों पर संदेह जताते हुए भाजपा नेता ने पूछा कि ऐसी परिस्थितियों में निष्पक्ष जांच कैसे संभव हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भी दोषमुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके नेताओं की संलिप्तता के सबूत सामने आए हैं।

विजयन को दी नसीहत

शाह ने विजयन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी को सौंप दें। भाजपा विरोध प्रदर्शन और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। विजयन, यही लोकतंत्र है और आपको निष्पक्ष जांच एजेंसी को नियुक्त करना ही होगा।’’ दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक विचारधाराओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर साम्यवाद का अंत हो चुका है और भारत में कांग्रेस का पतन हो चुका है।’’

केरल का विकास भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही संभव

उन्होंने कहा कि केरल का विकास केवल भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही संभव है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा रास्ता कभी आसान नहीं था। केरल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। हमारा अंतिम लक्ष्य केरल में कमल के चिह्न के तहत सरकार बनाना और भाजपा के मुख्यमंत्री को सत्ता में लाना है।’’

केरल: अमित शाह ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, शबरीमाला के लिए निष्पक्ष जांच की रखी मांग
I-PAC: ED के सुप्रीम कोर्ट दांव पर ममता सरकार की ‘कैविएट’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in