अमित शाह ने अहमदाबाद में दो नये तालाबों के लोकार्पण के साथ ही EWS के तहत वंचितों को सौंपा आवास

अमित शाह ने अहमदाबाद में 2 जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शिरकत की
अमित शाह ने अहमदाबाद में दो नये तालाबों के लोकार्पण के साथ ही EWS के तहत वंचितों को सौंपा आवास
Published on

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने शहर के पश्चिमी क्षेत्र में एक के बाद एक दो बड़े जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शिरकत की।

थलतेज में गरीबों को मिले पुक्के मकान

सुबह सबसे पहले अमित शाह ने थलतेज वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित 861 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स का लोकार्पण किया। इन आधुनिक आवासों को लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। हर फ्लैट में 2 कमरे, किचन, बाथरूम और बालकनी की सुविधा है। लाभार्थियों में अधिकांश रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा चालक एवं दिहाड़ी मजदूर हैं।

हर्षोल्लास के बीच चाबी सौंपी, मोदीजी के पोस्टर लहराए

कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थी परिवारों ने फूल-मालाओं से अमित शाह का स्वागतः स्वागत किया। कई महिलाओं ने आंसुओं के साथ आशीर्वाद दिया। चाबी सौंपते समय पूरा पंडाल “मोदीजी का साथ, अपना पुक्का मकान” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। मंच के पीछे विशाल मोदीजी का पोस्टर और गुब्बारों से सजा माहौल उत्सव जैसा बन गया।

तालाब और झीलें: जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संतुलन का आधार

इसके बाद श्री शाह ने कहा, “तालाब और झीलें केवल जल संरक्षण के स्रोत ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जैव विविधता और स्वास्थ्यपूर्ण जीवन के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। ये प्राकृतिक संसाधार आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर हैं।”

तालाबों का भव्य लोकार्पण

दोपहर में अमित शाह ने अहमदाबाद महानगर पालिका (AMC) द्वारा पुनर्विकसित सकरी तालाब (थलतेज) और वस्त्रापुर तालाब का लोकार्पण किया। दोनों तालाबों को मिलाकर कुल ₹30 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पार्क, वॉकिंग ट्रैक, जॉगिंग पाथ, योग क्षेत्र, बच्चों के खेल जोन और सुंदर बैठने की व्यवस्था विकसित की गई है।

शहर की सुंदरता और नागरिकों के लिए नया आकर्षण केंद्र

श्री शाह ने कहा कि ये तालाब अब परिवारों के लिए शाम की सैर और सुबह के व्यायाम का प्रमुख केंद्र बनेंगे। इन परियोजनाओं से अहमदाबाद और अधिक हरा-भरा, स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in