महाराष्ट्र विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव, जल्द फैसले की उम्मीद

पिछले वर्ष दिसंबर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से राज्य विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त है।
File Photo
File Photo
Published on

नागपुर: महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने रविवार को कहा कि उनके कार्यालय को सदन में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने बताया कि यह पद इस वर्ष जुलाई से रिक्त है और सभी पक्षकारों से बातचीत के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

यदि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो यह संभवतः राज्य विधानमंडल का पहला सत्र होगा, जिसमें दोनों सदनों में विपक्ष का नेता नहीं होगा, जो एक संवैधानिक पद है। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 8 से 14 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होगा।

शिंदे ने विधानमंडल के सप्ताह भर चलने वाले शीतकालीन सत्र की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘हमें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के संबंध में एक प्रस्ताव मिला है। सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।’’

शिवसेना (उबाठा) नेता और पूर्व विधायक अंबादास दानवे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे, लेकिन उनका कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो गया था। पिछले वर्ष दिसंबर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से राज्य विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के बारे में बोलते हुए शिंदे ने पुष्टि की कि मामला प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है, जो इसकी जांच करेगी तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद सदन में इस मामले पर चर्चा की जाएगी।’’ यह प्रस्ताव पिछले साल मार्च में कामरा द्वारा सरकार की आलोचना करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद लाया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in