स्वतंत्रता दिवस से पहले कोलकाता एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बीसीएएस ने जारी की एडवाइजरी
स्वतंत्रता दिवस से पहले कोलकाता एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर
REP-007
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के सभी हवाई अड्डों पर उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद कड़ी जांच और गश्ती अभियान शुरू कर दिये गये हैं। सोमवार को जारी एडवाइजरी में अधिकारियों ने यात्रियों से अपनी उड़ानों से 2 से 3 घंटे पहले पहुंचने का आग्रह किया है। यात्रियों को सावधान किया गया है कि बढ़े हुए प्रोटोकॉल के कारण सुरक्षा जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। कोलकाता हवाई अड्डे ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के माध्यम से एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें 15 अगस्त को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक सुरक्षा सलाह जारी की गयी। सीआईएसएफ ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और भारत सरकार द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय कड़े कर दिये गये हैं।

क्या करें और क्या नहीं करें

सीआईएसएफ ने कहा कि सतर्क रहें और अगर कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सीआईएसएफ कर्मियों या हवाई अड्डे के कर्मचारियों को सूचित करें। नागरिकों को याद दिलाते हुए कहा गया है कि सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और उनसे सुरक्षा दल की आंख और कान बनने का आग्रह किया गया है। 6 अगस्त को, बीसीएएस ने सुरक्षा एजेंसियों समेत एयरपोर्ट ऑथोरिटी को 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच एक आतंकवादी समूह से संभावित खतरे के मद्देनजर देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बीसीएएस ने एक परामर्श में कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से प्राप्त हालिया इनपुट के मद्देनजर, जिसमें 22 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 के दौरान हवाई अड्डों पर असामाजिक तत्वों या आतंकवादी समूहों से संभावित खतरे का संकेत दिया गया है, सभी हवाई अड्डों पर सभी एजेंसियों व एयरपोर्ट ऑथोरिटी को हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, वायुसेना स्टेशनों, हेलीपैड जैसे सभी नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का निर्देश दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार यह परामर्श एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह की गतिविधियों से संबंधित एक विशिष्ट इनपुट पर आधारित था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in