

अलीपुरदुआर : माध्यमिक की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की यह घटना अलीपुरदुआर जिले के अलीपुरदुआर दो नंबर प्रखंड क्षेत्र में घटी। मृतक छात्रा का नाम रीता दास बताया गया है। वह अलीपुरदुआर दो ब्लॉक के चिकलीगुड़ी हाई स्कूल की छात्रा थी। मालूम हो कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नतीजे प्रकाशित हुए। इसमें अलीपुरदुआर जिले के भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किए।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्रा रीता दास ने भी इस साल माध्यमिक की परीक्षा दी थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। परीक्षा में वह फेल हो गई। बाद में परिवार के सदस्यों ने छात्रा के शव को फंदे से लटका पाया। उसे बरामद कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर सामुकतला थाने के भाटीबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को बरामद कर थाने ले गई।
इस विषय पर चिकलीगुड़ी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक अनरूल इस्लाम ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा हमारे विद्यालय के 87 छात्राओं में से 13 छात्राएं फेल हुई हैं। इस तरह से एक छात्रा की मौत की घटना से स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं गम में हैं। इधर पुलिस सूत्रों से पता चला है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। मामले की छानबीन जारी है।