

नई दिल्ली : इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया कि मेक्सिको के अधिकारियों ने अपने देश में इजराइली राजदूत की हत्या की ईरान की कथित साजिश को अमेरिका और इजराइली खुफिया एजेंसियों की मदद से नाकाम कर दिया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि राजदूत इनात क्रांज नीगर की हत्या की साजिश पिछले साल के अंत में रची गई थी और इस साल के मध्य में इसे विफल कर दिया गया। मेक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि ऐसी किसी साजिश की जानकारी होने से इनकार किया है।
खुफिया जानकारी की संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों ने कहा कि साजिश को ‘‘नियंत्रित’’ कर लिया गया है और इससे अब कोई खतरा नहीं है। उन्होंने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि साजिश का पता कैसे चला या उसे कैसे नाकाम किया गया। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने कहा कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
इजराइली विदेश मंत्रालय ने जताया आभार
इजराइली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम ईरान के निर्देश पर काम कर रहे एक आतंकवादी नेटवर्क को विफल करने के लिए मेक्सिको में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सेवाओं को धन्यवाद देते हैं। ईरान मेक्सिको में इजराइली राजदूत पर हमला करना चाहता था।’
मंत्रालय ने कहा, ‘इजराइली सुरक्षा और खुफिया समुदाय पूरे विश्व में इजराइलियों और यहूदियों के खिलाफ ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा उत्पन्न आतंकवादी खतरों को विफल करने के लिए दुनिया भर की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के पूर्ण सहयोग से अथक प्रयास करता रहेगा।’ हालांकि मेक्सिको के विदेश संबंध और सुरक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक संक्षिप्त संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘मेक्सिको में इजराइल के राजदूत के खिलाफ इस कथित प्रयास के संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं हे।’
यह भी पढ़े :- भारतीय सिनेमा शाश्वत है : रमेश सिप्पी