नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नरगिस की जान को खतरा

नोबेल कमेटी ने ईरानी अधिकारियों से लगाई नरगिस की सुरक्षा की गुहार
Iran
ईरान में महिलाओं और मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए साल 2023 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नरगिस मोहम्मदी
Published on

दुबईः ईरान में महिलाओं और मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए साल 2023 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नरगिस मोहम्मदी ने अपनी जान को खतरा बताया है। यह खतरा इजराइल के साथ ईरान के युद्ध के बाद पैदा हुआ है।नॉर्वे की नोबेल समिति के अध्यक्ष जोर्गेन वात्ने फ्राइडनेस ने कहा कि उन्हें नरगिस मोहम्मदी का एक अर्जेंट फोन कॉल आया था। 53 साल की मोहम्मदी ने फ्राइडनेस से फोन पर कहा कि अब उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा, “यह उनके अपने शब्दों में बताया गया एक साफ संदेश है कि मुझे ईरानी शासन के एजेंटों की ओर से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जान से मारने की धमकियां दी गई हैं।

नोबेल कमेटी ने ईरानी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे न सिर्फ इन लोगों के जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित करें, बल्कि उनकी अभिव्यक्ति की आजादी की भी रक्षा करें। नरगिस मोहम्मदी ने पिछले एक दशक का अधिकांश समय जेल में बिताया है, जिन्हें पिछले साल 2024 के दिसंबर महीने में मेडिकल लीव पर कुछ समय के लिए तेहरान के एविन जेल से रिहा किया गया था। हालांकि, उनकी लीगल टीम ने उन्हें बार-बार यह चेतावनी दी है कि उन्हें किसी भी समय फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in